चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति और उपसभापति निर्वाचित, कानून व्यवस्था रही चाक चौबंद

नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के लिए सभापति और उपसभापति के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। सभापति पद पर संदीप शर्मा और उपसभापति पद पर कैलाश पंवार निर्वाचित हुए। परिषद के 60 वार्डों में कांग्रेस ने 36 और भाजपा ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की। 16 नवम्बर को चुनाव होने के साथ ही दोनों दलों ने अपने-अपने पार्षदों की बाड़ाबंदी की। आज उपसभापति की वोटिंग के साथ ही बाड़ाबंदी में रखे पार्षदों को आजाद कर दिया। उपसभापति चुनाव में दोनों दलों के एक-एक पार्षद ने बैलेट पेपर पर सील सही नही लगाने से एक-एक वोट ख़ारिज हो गया। जिससे उपसभापति चुनाव में 35 मत कांग्रेस के कैलाश पंवार और 23 मत भाजपा के नरेंद्र पोखरना को मिले। जीते पार्षदों ने अपने वार्ड के मतदाताओं का आभार भी जताया हैं। सभापति और उपसभापति के चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने कमान संभाले रखी। चुनाव में डिप्टी, थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। निर्वाचित हुए पार्षदों, सभापति और उपसभापति को रिटर्निंग अधिकारी तेजस्वी राणा ने शपथ दिलाई। सभापति ने जीत के बाद कहा कि शहर में विकास को प्राथमिकता से किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ