चित्तौड़गढ़। चक्रवात बिपरजोय के असर से आज सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में जमकर मेघ बरसे। करीब सुबह 5 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8 बजे तक जारी रहा। इस दौरान कभी तेज बरसात तो कभी हल्की बरसात जारी रही।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिले आंकड़े के अनुसार 24 घण्टे में सर्वाधिक बारिश बस्सी व चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर दर्ज की गई।
बस्सी 78, चित्तौड़गढ़ 52, गंगरार 42, बेगूं 29, निंबाहेड़ा 18, कपासन 16, डूंगला 12, भोपाल सागर 11, भदेसर व राशमी 7-7 और भैंसरोडगढ़ 02 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई।
वहीं बरसात के बाद किसान खेतों में बुआई जुताई में लग गए हैं।
1 टिप्पणियाँ
Testing Msg
जवाब देंहटाएं