Type Here to Get Search Results !

जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ली बैठक

शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। शाहपुरा जिले के प्रभारी सचिव जितेंद्र सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिवर्तित बजट 24-25 में की गई घोषणाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। घोषणाओं को शीघ्र अमली जामा पहनाने के लिए जिला मुख्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रभारी सचिव सोनी ने  कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बजट के तहत की गई समस्त घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए बेहद संवेदनशील हैं तथा शीघ्रातिशीघ्र सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारकर आमजन को बजट घोषणाओं से लाभान्वित करवाने का ध्येय हैं, इसी बाबत उन्होंने सभी जिला प्रभारी सचिवों को जिलों में भेज कर बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों जैसे भूमि चिन्हीकरण, भूमि आवंटन जैसे कार्यों में अधिक समय लगता है के कार्यों में शीघ्रता लाने के लिए निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से प्रभारी सचिवों को निर्देशित किया गया है। बजट में की गई समस्त घोषणाओं के कार्यों की प्रगति का आँकलन किया तथा विभागों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली उन्होंने जिला प्रशासन तथा विभागों से बजट घोषणाओं में भूमि चिन्हीकरण तथा आवंटन में किए गए कार्यों की समीक्षा की|
बैठक के दौरान ज़िले के प्रभारी सचिव सोनी ने जिला प्रशासन से बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन को लेकर यदि किसी भी प्रकार की समस्या जो राज्य सरकार के ध्यान में लाने योग्य है को शीघ्र अवगत करवाने के लिए कहा।
प्रभारी सचिव सोनी ने वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की तथा पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने सभी पौधों की अनिवार्य रूप से जिओ टेगिगं करने के लिए कहा। सुशासन के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर चर्चा की तथा फ़लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, सीएमआईएस-मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की क्रियान्विति एवं संकल्प पत्र के बिन्दुओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विकास योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।प्रभारी सचिव सोनी ने ई-फाइल प्रणाली में ज़िले के संतोषजनक प्रदर्शन को देखते हुए ज़िला कलक्टर के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन की त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक गौरव गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील पुनिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad