चित्तौड़गढ़। राशमी उपखण्ड के आरणी ग्राम पंचायत में अवैध पट्टे जारी करने व बिना कार्य के भुगतान उठाने का मामला जिला मुख्यालय स्तर पर हुई जनसुनवाई में सामने आया।
आरणी ग्राम पंचायत के लोगों ने गुरुवार को जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे और जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत द्वारा अवैध पट्टे जारी करने, आदर्श खेल मैदान पर स्टेडियम के नाम से 12 लाख का भुगतान उठाने और 22 लाख रुपए से 1300 फिट लंबा नाला निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत की गई।
आरणी ग्राम के सोनू सुखवाल, शंकर माली, प्रेम शंकर पारीक, सुनील पाराशर, राम लाल जनसुनवाई में पहुंचे। इन्होंने बताया कि 2019 से आबादी भूमि का अवैध रूप से पट्टे जारी करने के मामला को लेकर उपखण्ड अधिकारी राशमी एवं जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को पूर्व में भी अवगत कराया गया जिसकी जाँच रिपोर्ट दिनाक 25 अक्टूबर 2019 को की गई जिसमें कोई पट्टा जारी नही होना बताया। ग्राम पंचायत द्वारा मिलीभगत से आराजी नम्बर 4801 / 449 भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया गया। ग्राम पंचायत आरणी द्वारा आदर्श खेल मेदान पर स्टेडियम के नाम करीब बारह लाख रूपये का भुगतान उठा लिया गया जबकि मौके पर किसी प्रकार का कोई कार्य नही किया गया। ग्राम पंचायत आरणी द्वारा गोपालपुरा में नाला निर्माण पंचायत द्वारा 1300 फिट पर करवाया गया जिसका राज्य सरकार के करीबन 22 लाख रूपये व्यय हुए जबकि नाला निर्माण में मटैरियल उच्च कोटी का नहीं होने एवं प्रमाणिक नही होने के कारण इस वर्ष की एक ही बारिश में ढह गया जिसकी पूर्ण जाच कराई जाने की मांग की। ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई नहीं कराने के बावजूद साफ सफाई के नाम का भुगतान उठाया जा रहा है। जनसुनवाई में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने राशमी उपखण्ड अधिकारी को मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ