गंगरार, (चंद्र प्रकाश धोबी)। गत वर्ष की भाँति इस बार भी मॉडल स्कूल का सीबीएसई 12वीं बोर्ड साइंस का परिणाम शत प्रतिशत रहा हैं। परीक्षा में 25 छात्र नामांकित थे जिनमे से 18 छात्र प्रथम श्रेणि से उत्तीर्ण हुए। छात्र आदित्य तेली पुत्र लादू लाल तेली 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वही अपूर्वा शर्मा पुत्री विट्ठल प्रसाद ने 86.08% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा स्नेहा नारनिवाल पुत्री कैलाश चंद्र ने 84% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थानीय विद्यायल में रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषय के व्याख्याताओं के पद रिक्त होने के बावजूद उक्त उपलब्धि मॉडल विद्ध्यालय के लिये गर्व का विषय है। परिणाम जारी होने के बाद स्थानीय विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
0 टिप्पणियाँ