रूपाजी का खेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस की मौत


भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। भदेसर उपखंड क्षैत्र में के रूपाजी का खेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को भदेसर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोटला के रूपाजी का खेड़ा में भेरु लाल जाट पिता रायचंद जाट निवासी रूपाजी खेड़ा के बाडें में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी कीमत दो लाख रूपये की बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ