चित्तौड़गढ़। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि गत 19 जुलाई की रात को कुछ समाज कंटकों द्वारा व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक कमेंट के साथ उसका स्टेटस लगाने की जानकारी सामने आई। जिस पर पुलिस ने
मामला दर्ज कर टीम का गठन किया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को चिन्हित किया। जांच के बाद पुलिस ने बेगूं के मोहम्मद शाहिद, रईस खान, चांद मोहम्मद और भीलवाड़ा के इरशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि चारों ही छोटी-मोटी मजदूरी का काम करते है और कस्बे में तीन दिन पहले हिजाब को लेकर विवाद हुआ था उसी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इस मामले में पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ऐसे मामलों में पूरी सख्ती बरती जायेगी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ