दुकानदर के साथ मारपीट के बाद माहौल गरमाया, पुलिस पहुंची मौके पर

चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक फुटवियर दुकानदार के साथ मारपीट के बाद माहौल गरमा गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी व जाब्ता मौके पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि को रेलवे स्टेशन के समीप रोड़ पर एक फुटवियर की दुकान पर कुछ युवक आए और किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए एक अन्य दुकानदार के साथ भी मारपीट कर दी। सूचना पर डिप्टी बुद्धराज टांक, सदर पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह, कोतवाली थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी में सामने आया कि एक दिन पूर्व समुदाय विशेष के कुछ युवक दुकान से जूते-चप्पल खरीद कर ले गए। जिन्हें वापस बदलवाने के लिए आज दुकान पर आए। इस बीच आपसी कहासुनी हो गई। इस पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने फुटवियर दुकानदार मनोज लालवानी के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए जयकिशन के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस घटना में शामिल कुछ युवकों को डिटेन किया हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ