चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प द्वारा ‘वृक्ष मित्र’ अभियान के अंतर्गत चामटी खेड़ा स्थित एम एकेडमी में पौधारोपण किया गया।
नगर मंत्री दीपक आमेरिया ने बताया कि प्रांत सहमंत्री रतन वैष्णव एवं विद्यालय संस्थान के डारेक्टर शेखर कुमावत उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया।
जिला संयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़ नगर के चामटीखेड़ा में स्थित एम एकेडमी विद्यालय में परिषद् कार्यकर्ताओं द्वारा 50 से अधिक पोधे लागाए गए। इस दौरान प्रांत कार्य कारणी सदस्य भरत मेनारिया, इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, इकाई सचिव प्रकाश गाडरी, कमल प्रजापत, विपुल सिंह, प्रवीण कुमावत आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ