आज होगा बेस्ट ऑफ सिरिज व वन मिनीट शो, ग्रूप डान्स एवं कप्पल डान्स, चेयररेस का आयोजन



चित्तौड़गढ़। जय अम्बे युवा मण्डल द्वारा 9 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम संरक्षक कन्हैयालाल खटीक, संरक्षक तरूण माथुर, लोकेश सेठिया के नेतृत्व में भव्य और शानदार आयोजन किया जा रहा है जिसमें मातारानी का नवमी पर पूरे विधि विधान द्वारा हवन किया गया उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
मंडल अध्यक्ष रोहित बोरिवाल ने बताया कि डांडिया किंग युवा वर्ग में किशोर शुक्ला व डांडिया क्वीन में प्रथम पर काजल सोनी रही व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार सभी वर्गो मे दिया गया। बच्चों में चेयररेस प्रतियोगिता में कुनाल जीनगर विजेता रहे।

मंडल के आयोजक पार्षद सुमित मीणा ने बताया कि दशहरे के दिन भव्य जुलुस के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी और मूर्ति विर्सजन किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर इस प्रोग्राम को सफल बनाये।
इस कार्यक्रम का संचालन एंकर कमल बिलोची ने किया व नवमी के दिन एक घंटे तक मॉ के दरबार मे भव्य आतिशबाजी की गयी। आज बेस्ट ऑफ सिरिज व वन मिनिट शो, ग्रूप डान्स एंव कप्पल डान्स, चेयररेस का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात मूर्ति विर्सजन मेवाड़ गर्ल्स के पास-बागलिया महादेव के तट पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष तरूण रंगवानी, कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा, पुलकीत शर्मा, अभिषेक पारासर, गणेश पुरोहित, दीपक सुथार, अमित रावत, चांदमल सेन, रोहित आमेरिया, संजय जीनगर, अक्षत लौहार, हार्दिक सेठिया, काना खटीक, सुरज चन्दानी, कल्याण वैष्णव, नितेश रावत, दीपेश प्रजापत, डेनी साहु, विनित आमेरिया, शिखर तिवारी, सुरेन्द्रसिंह, अमन चांवला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ