बच्चों में टीवी और मोबाइल की बुरी आदत से बेहतर है शतरंज का खेल- जिला प्रमुख धाकड़


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा अंडर -9 और अंडर-15 (लड़के और लड़कियों) की जिला स्तरीय सिलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड, अध्यक्षता पुर्व उपसभापति भरत जागेटिया, अति विशिष्ट अतिथि किशन पिछोलिया प्रदेश महामंत्री राजस्थान सर्राफा संघ, श्याम शर्मा सरपंच विजयपुर, सासंद नीजी सहायक दिनेश ओझा, समाज सेवी रमेश तोषनीवाल, टूर्नामेंट की चीफ आर्बिटर आदिती कोठारी उदयपुर,शतरंज संघ संरक्षक कृष्ण चंद्र सोनी, शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा, उपाध्यक्ष पीयुष काबरा एवं सचिव निलेश बल्दवा की उपस्थिति में किया गया। 
अतिथियों का स्वागत शतरंज संघ के आशुतोष कुमार, चेतन गौड, विष्णु शंकर कुमावत, लोकेश मेड़तवाल, श्वेता मंडोवरा, नीलम शर्मा, लोकेश मेडतवाल, अली असगर बोहरा, शाकिर शेख, कपिल शर्मा, अपेक्षा शर्मा आदि ने किया।
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 64 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 12 लड़कियों  और 52 लड़कों नें भाग लिया इस प्रतियोगिता में कुल 5 राऊंड खेले गए, हर राउंड आधे घंटे का हुआ। शतरंज की जिला स्तरीय अन्डर-15 लडकियों मे प्रथम तेजस्विनी ओझा 5 मे से 4 अंक के साथ, द्वितीय रिद्धिमा बल्दवा 5 में से 3 अंक और तृतीय वंशिका मीणा 5 में से 3 अंक लेकर रही। इसी तरह अन्डर -15 लडको में प्रथम प्रत्यूष भट्टाचार्य 5 मे से 4.5 अंक के साथ, द्वितीय विहान बिहारी व्यास 5 में से 4.5 अंक और तृतीय अरनव कुमार 5 में से 4 अंक लेकर रहे। इसी तरह अन्डर -9 लडकियों में प्रथम यशस्विनी भट्टाचार्य 5 में से 5 अंक के साथ, द्वितीय शानवी सुराणा 5 में से 4 अंक और तृतीय शिवांगी राठौड़ 5 में से 3 अंक लेकर रही। इसी तरह अन्डर -9 लडको में प्रथम ऋग्विद टांक 5 में से 5 अंक के साथ,द्वितीय मुदीत पुगलिया 5 में से 4 अंक और तृतीय विहान मंण्डोवरा 5 में से 4 अंक लेकर रहे। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र और पुरस्कार में नगद राशि भी दी गई। सलेक्शन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 4 बालक और श्रेष्ठ 4 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय अंडर-15 टूर्नामेंट 14 से 16 अक्टूम्बर चित्तौड़गढ़ के लिए किया जाएगा जिसमें वह जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ