चित्तौड़गढ़। आज अखिल भारतीय कुम्भकार (प्रजापत) महासंघ के उदयपुर के सम्भागीय अध्यक्ष भोलाराम के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले से कुम्हार/प्रजापत समाज के द्वारा राजस्थान सरकार के खिलाफ जिला कलेक्टर चिततौडगढ को ज्ञापन दिया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के परिपत्र संख्या 8 (14) राज/6/2022 दिनांक 21-9-2022 के सन्दर्भ मे समस्त जिला कलेक्टर राजस्थान को आदेशित किया गया कि राजस्व रिकार्ड में कुम्हार/प्रजापत के स्थान पर कुमावत किया जावें।
उपरोक्त परिपत्र के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रजापत समाज व्यक्तियों के द्वारा आक्रोश रैली के साथ कलेक्ट्री चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर सीएम गहलोत का पुतला फूंका।
इस अवसर पर प्रजापत समाज के जिलाध्यक्ष बगदीराम प्रजापत, युवा जिलाध्यक्ष गोपाललाल प्रजापत, बंशीलाल प्रजापत रावतभाटा, पूर्व चेयरमेन अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संघ मातृकुण्डिया के पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल राशमी, ताराचन्द कपासन, सचिव भगवानलाल प्रजापत, भगवानलाल अड़ाणा, कानून मंत्री राधेश्याम, युवा अध्यक्ष प्रभुलाल कुम्हार, उपाध्यक्ष भैरूलाल प्रजापत, कैलाश प्रजापत नगरी, रतनलाल पाण्डोली सहकोषाध्यक्ष, राजगढ़ पंचायत के सरपंच कैलाशचन्द्र प्रजापत, गोवलिया के नारायणलाल, लक्ष्मण, बेगूं के कौशल प्रजापत, निम्बाहेड़ा के कैलाश प्रजापत, भीलवाडा से विकास प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ पंच मोतीलाल, फतेहलाल, भैरूलाल, राज कुमार, श्यामलाल, हीरालाल, कचरूमल, केसरीमल, भोनाजी, सत्यनारायण, कैलाश, गंगरार क्षेत्र से शंकरलाल, शोभालाल, पृथ्वीराज, डालुजी, मोडाजी, चित्तौड़गढ़ से युवा शिवलाल, रतनलाल, कन्हैयालाल, राहुल, कन्हैयालाल, गणेशलाल, रामेश, यशवन्त, अमित, कमल, जमनालाल, अक्षय, रवि, नारायण, सोनु, राजू, छगन, कैलाश , अक्की, रामलाल, राजेश, विजय, भैरूलाल, दौलत एवं चित्तौडगढ जिले से प्रजापत समाज के सभी युवा, बुर्जुग, मातृशक्ति सहित उपस्थित थे।
सम्भागीय अध्यक्ष भोलाराम की ओर से मौजूदा राजस्थान सरकार से प्रजापत समाज की ओर से हम सभी ने मांग कि की जिस प्रकार प्रजापत कुम्हार का माटी कला बोर्ड बना हुआ है, और इसी तरह कुमावत समाज शिल्प कला में निपूणता रखते है इसलिए कुमावत समाज के लिए अलग से शिल्पकला बोर्ड बनाया आना आवश्यक है ताकि प्रजापत समाज व कुमावत समाज में किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद नही हो। अपना अपना कार्यक्षेत्र अलग अलग होने के हिसाब से दोनो का बोर्ड भी अलग हो तथा अध्यक्ष/सदस्य उसी समाज से बने।
सम्भागीय अध्यक्ष भोलाराम की ओर से मौजूदा राजस्थान सरकार से प्रजापत समाज की ओर से हम सभी ने मांग कि की जिस प्रकार प्रजापत कुम्हार का माटी कला बोर्ड बना हुआ है, और इसी तरह कुमावत समाज शिल्प कला में निपूणता रखते है इसलिए कुमावत समाज के लिए अलग से शिल्पकला बोर्ड बनाया आना आवश्यक है ताकि प्रजापत समाज व कुमावत समाज में किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद नही हो। अपना अपना कार्यक्षेत्र अलग अलग होने के हिसाब से दोनो का बोर्ड भी अलग हो तथा अध्यक्ष/सदस्य उसी समाज से बने।
कोतवाली में चल रही मीटिंग छोड़ दौड़े अधिकारी :
कुम्हार समाज से बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजन ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका। इसके बाद सभी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली में चल रही मीटिंग को छोड़कर शहर कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह सहित पुलिस जाब्ता कलेक्ट्रेट पहुंचा। एडिशन एसपी अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ