भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। विधानसभा आम चुनाव के तहत (स्वीप) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोड़ल अधिकारी (स्वीप) मोहन लाल खटनावलिया के निर्देशो की पालना में सतरंगी सप्ताह (डेमोक्रेसी वीक) के तहत दिव्यांगजनो की ट्राईसाईकिल/स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनावलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल, हेलन केलर संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन ने दिव्यांगजनो की ट्राई साइकिल स्कूटी रैली हरी झण्ड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। दिव्यांगजन स्कूटी व ट्राईसाईकिल रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुखर्जी उद्यान कलेक्ट्रेट तक निकाली गयी। रैली में दिव्यांगजनो द्वारा आमजन को 25 नवंबर मतदान दिवस को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मुखर्जी उद्यान में कन्हैयालाल नकवाल एवं सतीश टांक ने दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। सतरंगी सप्ताह के आयोजन के दौरान हेलन केलर संस्थान के प्रधानाचार्य गोपाल लाल तिवाड़ी तथा नेहरू युवा केन्द्र के मनफुल चैधरी मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ