जिले की पांचों विधानसभाओं के लिये मतदान दल रवाना



चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 25 नवम्बर को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये 24 नवम्बर शुक्रवार को मेजर नटवर राजकीय विद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान दल ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान दलों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। सभी मतदान दल स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेह नाना सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

1499 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी


विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में कुल 1499 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। विधानसभा कपासन में 308, बेगू में 313, चित्तौड़गढ़ में 277, निंबाहेड़ा में 294 तथा विधानसभा बड़ी सादड़ी में 307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही उपरोक्त रिकॉर्डिंग की निर्वाचन अधिकारी स्तर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ