ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एक फरवरी को, उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 8 फरवरी को



चित्तौड़गढ़। सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश पुरोहित ने बताया कि दिनांक 01 फरवरी 2024 को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिले में उपखण्ड राशमी की ग्राम पंचायत सोनी, बेगूं की ग्राम पंचायत काटूंदा एंव भदेसर की ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से भाग लिया जावेगा। अतः उक्त पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी स्वयं की अध्यक्षता में जनसुनवाई करेगें। इसी क्रम में दिनांक 08 फरवरी 2024 को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ