चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिले के न्यायालय मुख्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों, बालगृहो व कारागृहों में गणतंत्र दिवस समारोह में मूल कर्तव्यों का पाठ पढाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित द्वारा जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारीगणाों, अधिवक्तागणों व कर्मचारीगणों को गणतत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए प्रदान की। इसके पश्चात उपस्थित जनों को संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन कराया गया। इस अवसर पर मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे। चीफ लिगल एड डिफेंस काउसिंल सावन श्रीमाली तथा राजेश राव ने मंच का संचालन किया गया। कर्मचारीगणों द्वारा देश भक्ति गीत एवं कविताएं भी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर कर्मचारीगणों को पुरूस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार द्वारा जिला कारागृह, चित्तौड़गढ में गणतत्रं दिवस के आयोजन समारोह मेें भाग लिया तथा बंदियों को संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का महत्व समझाया एवं उन कर्तव्यों को अपने निजी जीवन में अपनाने का संदेष दिया। इसके पश्चात बंदियों को संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन कराकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपअधीक्षक योगेश कुमार तेजी व कारापाल अशोक पारीक ने प्राधिकरण सचिव का हार्दिक स्वागत किया व बंदियों को संविधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस अवसर पर जिले के लगभग समस्त न्यायालय मुख्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों, कारागृहो व बालगृहों आदि स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह में न्यायिक अधिकारीगणों, पेनल अधिवक्तागणों, पेरालीगल वॉलेन्टीयर व कर्मचारीगणों द्वारा मूल कर्तव्यों का वाचन कराकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
0 टिप्पणियाँ