चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बिजयपुर क्षेत्र के पालेर में एक व्यक्ति के घर दबिश देकर सवा किलो अफीम पकड़ी हैं। सहायक नारकोटिक्स विभाग के विजय सिंह मीणा ने बताया कि बिजयपुर थाना क्षेत्र के पालेर निवासी सत्यनारायण पुत्र नारायण लाल जाट के घर दबिश दी। उसके घर पर तलाशी लेने पर एक किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की। मीणा ने बताया कि नारकोटिक्स खंड के अधीक्षक रंजना पाठक और मुकेश खत्री (कोटा) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आरोपी ने बताया कि इंस्पेक्टर आरके चौधरी, विपिन गुप्ता, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद, हवलदार समरथ घनावा और विष्णु शामिल थे। इस टीम में प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यह अफीम कही से खुद के खाने के लिए लाया था और उसे नशे की लत है।
0 टिप्पणियाँ