29 फरवरी के बाद पेटीएम-वॉलेट में डिपॉजिट बंद : बैलेंस नहीं होने पर FASTag भी काम नहीं करेगा

नई दिल्ली। RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग (FASTag) है तो आपको इसे चेंज करना होगा। आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है। नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है।

हालांकि, 29 फरवरी से पहले आप जो भी पैसा पेटीएम वॉलेट में ऐड करेंगे उसे आप 29 फरवरी के बाद भी खर्च कर सकेंगे। भारत में पेटीएम के सबसे ज्यादा FASTag यूजर्स हैं। 

फोनपे से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं नया 
फास्टैग फोनपे ओपन करें और यहां बाय फास्टैग पर टैप करें। अपना पैन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें और कंटिन्यू पर टैप करें।
अगले पेज में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें। अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें। इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। ऑफलाइन भी ले सकते हैं फास्टैग इसके अलावा आप बैंक या फास्टैग डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए भी फास्टैग ले सकते हैं। आप वहां जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट देकर और तय फीस चुका कर फास्टैग ले सकते हैं।

फास्टैग KYC अपडेट के डॉक्यूमेंट

व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ
ID और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड

पेटीएम QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे 
कंपनी ने कहा- साउंडबॉक्स-कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी चालू रहेंगे, ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं
 डिजिटल पेमेंट्स में स्पेशलाइजेशन वाली फिनटेक फर्म पेटीएम ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि उसके QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। जिससे मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को 29 फरवरी 2024 के बाद भी पेमेंट्स एक्सेप्ट करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी हमेशा की तरह चालू रहेंगे। मर्चेंट्स को ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं है।​​​​​​​

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ