चित्तौड़गढ़। नेहरु युवा केंद्र, चित्तौड़गढ़ की ओर से जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने जिला युवा उत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। जिला कलक्टर, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस व अन्य समस्त विभागों से अधिक से अधिक युवाओं की हेतु आह्वान किया गया  कार्यक्रम का उद्देश्य चित्तौडगढ जिले के युवाओं, विशेषकर नेहरु युवा केंद्र संगठन से जुड़े ग्रामीण युवक/युवतियों की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारो को एक मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा एंव पुरुस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी, साथ ही राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का अवसर रहेगा।
 
कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, (मोबाइल) फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद- भारत/2047 कार्यक्रम (जिला थीम विकसित भारत का लक्ष्य) सहित 6 प्रकार के कार्यक्रम /प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से भरे जाएंगे। आवेदन कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, गाड़ी लोहार स्कूल परिसर, प्रतापनगर चौराहा, चित्तौड़गढ़ पर जमा करवाए जा सकते हैं।
 
1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया 2.0

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया 2.0 का आयोजन भी समस्त विभागों के सहयोग से करने के निर्देश प्रदान किया गए। इस दौरान सार्वजानिक स्थान जैसे राजकीय अस्पताल, गार्डन, कॉलेज, स्कूल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व स्थानीय निकाय नगरपालिका, परिषद व स्वतंत्रता सेनानी के स्टेच्यू  आदि की सफाई व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाना है। बैठक के दौरान राम दयाल जाट सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व केंद्र से लेखा एंव कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत उपस्थित थे।