बच्चों में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, रविवार को होगी 11 सौ दीपक के साथ आरती



चित्तौड़गढ़। जय अम्बे युवा मण्डल के संरक्षक कन्हैयालाल ‘गोल्ड मैन’ व लोकेश सेठिया के नेतृत्व मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
संगठन मंत्री गणेश पुरोहित ने बताया कि बच्चो मे कम्पीटीशन राउन्ड हुआ जिसमें विचित्र वेशभूषा में प्रथम देविक माथुर , द्वितीय व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया। 
बच्चों मे फौजी/आर्मी, मातारानी की वेशभूषा में तथा महात्मा गांधी, शहीद भगतसिंह आदि भिन्न-भिन्न रूपों मे सज-धज कर प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही महिला राउन्ड में प्रथम दीपाक्षी शर्मा, द्वितीय निशा एवं तृतीय स्थान पर खुशी को तरूण माथुर के नेतृत्व मे पुरूस्कार वितरित किये गये जिसमें अतिथि पार्षद रामगोपाल लौहार, विजय चौहान, महेश काकानी, लोकेश सेठिया व मंडल के अध्यक्ष रोहित बोरीवाल थे तथा युवा वर्ग में प्रथम दीपेश प्रजापत, द्वितीय अजयसिंह एवं तृतीय धीरज अरोड़ा के साथ सांत्वना पुरूस्कार भी दिये गये।


जय अम्बे युवा मण्डल के अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने बताया कि रविवार को 1100 दीपक के साथ महाआरती की जाएगी।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता पुलकीत शर्मा, पार्षद सुमित मीणा, तरूण रंगवानी, कुलदीप शर्मा, किशन श्रीचन्दानी, अभिषेक पारासर, दीपक चांवला, गणेश पुरोहित, दीपक सुथार, अमित रावत, चांदमल सेन, रोहित आमेरिया, संजय जीनगर, अक्षत लौहार, दीपेश प्रजापत, हार्दिक सेठिया, काना खटीक, सुरज चन्दानी, कल्याण वैष्णव, दिनेश शर्मा, विपिन अग्रवाल, शिखर तिवारी, नितेश रावत, डेनी साहु, विनित आमेरिया, वैभव अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ