प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में सात परियोजनाओं का अनुमोदन


चित्तौड़गढ़।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबंधित डब्ल्यूसीडीसी वाटरशैड सेल कम डाटा सेंटर की मासिक बैठक जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण विकास सभागार जिला परिषद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डब्ल्यूसीडीसी के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में 7 परियोजनाएं कपासन, भूपालसागर, भदेसर, डूंगला, बड़ीसादड़ी, निंबाहेड़ा एवं भैंसरोडगढ में चालू की गई है। इनका परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया जाकर राजस्थान सरकार से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। इन परियोजनाओं में प्रवेश बिंदु गतिविधि तथा चारागाह के काम वर्तमान में चालू किए गए हैं। प्रवेश बिंदु गतिविधि के तहत जिले में कुल 101 कार्य स्वीकृत किए जा कर अब तक 71 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। चारागाह विकास के इंटीग्रेटेड विकास मॉडल के रूप में फलदार पौधों का सुरक्षा एवं पानी का पूर्ण इंतजाम करते हुए मॉडल बनाए जा रहे हैं जिनके वर्तमान पर योजनाओं के तहत कुल 23 स्वीकृति जारी की गई है इसके तहत 25 हजार से ज्यादा फलदार पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य बहुतायत मात्रा में सभी परियोजनाओं में लिए गए हैं, जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने का कार्य चल रहा है और जल्द ही इन कार्यों की निविदाएं आज की प्रक्रिया पूर्ण कार्यों को संपादित कराया जाएगा इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक  आर.के. अग्रवाल ने बताया कि जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा द्वितीय चरण के क्षेत्रों का चयन एवं परियोजना के अधीन आने वाले गायों का गांव का निर्धारण राज सरकार से अनुमोदन किया जा चुका है तथा द्वितीय चरण के के तहत समस्त 11 पंचायत समितियों में कार्यों का चिन्हीकरण व डीपीआर बनाने का कार्य जारी है। इस अवसर पर डब्ल्यूसीडीसी के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ