जाड़ावत ने बड़ोदिया में किए विभिन्न विकास कार्य के लोकार्पण एवं शिलान्यास

चितौड़गढ़। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा आज चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ोदिया में  7 करोड़ 50 लाख के विकास योजनाओं को शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। माननीय राज्यमंत्री अनुसंशित चंदेरिया से चौगावड़ी सड़क डामरीकरण 2 करोड़, चंदेरिया से आंबोलिया सड़क डामरीकरण 30 लाख, नवीन पेयजल टंकी निर्माण आंबोलिया 95 लाख, प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत आंबोलिय, उप स्वास्थ्य केंद्र नवीन बिल्डिंग निर्माण 32 लाख के कार्य के उद्घाटन एवं पेयजल योजना टंकी निर्माण बड़ोदिया गोरा जी का खेड़ा 2 करोड़ 37 लाख,नवीन डामरीकरण सड़क निर्माण चोगावड़ी से बड़ोदिया एक करोड़ 56 लाख का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार जनता के विकास एवं राज्य की प्रगति के लिए कृत संकल्पित है। सरकार लगातार अपनी विकास योजनाओं के संबंध में नये नये कार्यक्रमों हेतु राशि की स्वीकृति देकर निर्माण कार्य पूर्ण कराती है तथा जनता के कल्याण, सुविधा, विकास एवं उन्नति के लिए दिन रात श्रम कर रही है। आज के उद्घाटन इस बात को दर्शाता है कि पहले घोषणा होती थी, पत्थर लगाता, फिर शिलान्यास होती और पता नहीं कितनी सरकार जाने के बाद योजना पूरी होती है। परंतु आज वे उनकी सरकार में मूर्तरूप ले रही है।
सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार जनता के पसीनों से आये पैसे का मूल्य समझती है, जनता का पैसा बर्बाद ना हो जाए, उसका उपयोग जनता जर्नादन के लिए हो, इसके लिए राजस्थान सरकार नितरंत प्रयासरत है। आज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोदिया में 7 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, इससे विकास की गति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से गांव से गांव कनेक्टिविटी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल बेहतर होगी जनता को सीधा लाभ मिलेगा उन्होंने अब तक ग्राम पंचायत बड़ोदिया में 35 करोड़ के विकास कार्य होने की जानकारी दी और ऋण माफी में इस क्षेत्र के 235 लोगो के 1 करोड़ 13 लाख रुपए सहकारी समितियों के एवं 1 लाख 11 हजार लेहरू जाट के भूमि विकास बैंक के माफ हुए और इस ग्राम पंचायत के 1130 लोगो को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गेंदी बाई जाट, सरपंच नीतू मीणा,रतनलाल मीणा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कालूलाल सालवी, पूर्व उप सरपंच श्रीकृष्ण शर्मा, पूर्व सरपंच गणेश सालवी, उप सरपंच मंजू माली, ब्लॉक महामंत्री लादूलाल पुर्बिया, ईकाई अध्यक्ष शंभुलाल शर्मा, रतनलाल गोदारा, बद्री लाल जाट, लक्ष्मण जाट, गोपालदास वैष्णव, राजूलाल तेली,राजूलाल गुर्जर, भंवर सिंह, भगवान लाल गुर्जर, गोपाल पुर्बिया, रतनलाल माली, गोस्वामी समाज अध्यक्ष बरदागिरी गोस्वामी,भेरुलाल पुरबिया,पप्पू सिंह, बालू जटिया, पूर्व उप सरपंच, शंकरलाल पुर्बिया, उदयलाल माली, धर्मराज जाट, प्रभुलाल गाडरी, ओमप्रकाश राठी,कश्मोर सरपंच प्रतिनिधि भारत शर्मा, गेहरु गिरी, कालूलाल सेन, सुरेश सुथार, कालूलाल राठी सहित साथ पधारे जिला पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद शर्मा, पार्षद विजय चौधरी, सुशील जटिया, नवरतन जीनगर, रिजवान अशरफी सहित सैंकड़ों की सख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ