चित्तौड़गढ़। जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के अनोपपुरा में बीती रात को आधा दर्जन बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़ अंदर घुसे और माँ-बेटे को तलवार व बन्दूक दिखाकर 14 लाख रुपए के गहने लूट कर ले गए। एसपी राजन दुष्यंत अनोपपुरा पहुंचे और मौका मुआयना लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कनेरा थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि शनिवार रात को करीब 3 बजे कनेरा थाना क्षेत्र के अनोपपुरा गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र पर्वतसिंह के मकान का दरवाजा तोड़ कर बदमाश घुसे। वहां नकदी और आभूषण लूट कर ले गए। इस संबंध में नरेंद्रसिंह ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि रात को नरेंद्रसिंह खेत पर था। अफीम की खेती होने के कारण रातभर देखरेख कर रहे थे। इसी बीच पीछे से मकान पर नरेंद्रसिंह की पत्नी और पुत्र शिवराज सिंह थे।
मकान का दरवाजा तोड़ कर मां-बेटे को तलवार और बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
मौके पर 6-7 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी मकान में सास और बहु के करीब 32 तोला वजनी सोने के गहने, 500 ग्राम चांदी के गहने और करीब 20 हजार की नकदी चुरा कर ले जाने में सफल रहे हैं। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए की बताई जा रही है। बदमाशों ने गांव में अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदात की है। गांव में ही रहने वाले जगपाल सिंह के मकान से बाइक चुरा कर ले गए। साथ ही प्रार्थी के परिवार से भी दो-तीन मकानों के ताले तोड़े हैं।
मामले की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, निंबाहेड़ा डिप्टी आशीष कुमार भी कनेरा पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया। मौके पर एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। एसपी ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ