भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मकर सक्रांति के उपलक्ष में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया।
समापन समारोह में खिलाड़ियों से परिचय करते हुए भादसोडा थानाधिकारी रविंद्र सेन, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, नारायण लालू मेनारिया, हेड कांस्टेबल सुरेश जाट, कांस्टेबल रमेश चंडालिया, नूतन ओझा थे। प्रतियोगिता में कुल 4 टीमें फ्रेंड्स क्लब, एस.एस. क्लब, बजरंग क्लब, भगत क्लब ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन के फाइनल मैच में प्रथम विजेता एस. एस. क्लब उपविजेता बजरंग क्लब रही।
प्रथम उपविजेता टीम को मेमोंटो दिए गए। इस मौके पर कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सुथार, रमेश चंडालिया, खतीब मोहम्मद, नूतन ओझा, रोशन लाल बोहरा, रामलाल जाट, मनीष कुमार ओझा, चंद्रप्रकाश आमेटा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ