Type Here to Get Search Results !

ताजमहल बनाने वालों के हाथ काट डाले, बना रहे जो राम महल वह हाथ पूजे जाएंगे

देर रात तक जमा विराट कवि सम्मेलन
डूंगला (माय सर्कल न्यूज़@ ऋषभ जैन)। कस्बे में मकर सक्रांति के उपलक्ष में पत्रकार संघ द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता जमे रहे। 
कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए बुद्धि प्रकाश दाधीच ने प्रारंभ में कवियत्री भूमिका भूमि को आमंत्रित किया जिन्होंने पदवंदना करूं मैं बागेश्वरी भवानी सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का आगाज किया। इसके बाद कवियत्री कीर्ति विशेष ने प्रेम प्यार की बातें करते हुए तुम्हारा प्यार नहीं होता तो हम रस हीन हो जाते, कहीं धूनी रमा लेते सुनाई। कवि दिनेश बंटी ने हास्य व्यंग्य के साथ राजनेताओं पर प्रहार करते हुए अगले चुनाव में ऐसे नेताओं को सड़क छाप कर दो कविता सुनाई तो पूरा पांडाल ठहाको से गूंज उठा। 
कवि निशा मुनि गौड़ ने हिंदुस्तानियों के स्वाभिमान को बचाना है, देश को मिले मोदी और योगी तो अब सीमा पार जय जय श्री राम होना चाहिए, शेखर सुभाष भगत सिंह को भूल गए, भ्रष्टाचार आपने नहीं किया तो झोपड़ी से महल कैसे बन गया, में दशरथ का राम अपनी धरती पर ढूंढ रहा हूं घर सुनाकर श्रोताओं में जोश भरा। गीतकार कवि गिरिराज आमेटा ने सुण सुण रे मारा यार, मने छोटी मिली रे नार, गोरी चाले ने बफर का भंडारा में, कस्यो जमानो आयो के केसर ढुल गी गारा में गीतों का प्रस्तुतीकरण किया तो दर्शक झुम उठे।  कवियत्री भूमिका ने प्यार मोहब्बत का रंग बिखेरते हुए बरसो तो बादल हो जाना, तरसो तो मरुधर हो जाना, प्यार करो तो ऐसा करना कम से कम पागल हो जाना सुनाकर जमकर दाद बटोरी। वीर रस के कवि अर्जुन अल्हड़ ने अपनी ओजस्वी वाणी के साथ ताजमहल बनाया उनके हाथ कटवा डाले, बना रहे हैं जो राम महल वह हाथ पूजे जाएंगे पेश की। केजरीवाल को विकास से ज्यादा क्लेश पसंद है ,नरेंद्र मोदी को पत्नी से ज्यादा देश पसंद है सुनाकर श्रोताओं ने तालियों से पूरा पंडाल गुंजायमान कर दिया। इसके साथ ही वीर रस के शंकर सुखवाल श्रृंगार रस की कवित्री दीपिका माही एवं संचालन कर रहे बुद्धि प्रकाश दाधीच ने घर का पूत कुंवारा भरे सहित अन्य कविताएं प्रस्तुत कर तीन बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा।
कवि सम्मेलन में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, सरस डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड़, भाजयुमो भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य रवि मेनारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भुरकिया, महामंत्री पूरणमल अहीर, पूर्व प्रधान कनक मल जैन, पूर्व सरपंच चन्द्र शेखर शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल भट्ट, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह, जीएसएस अध्यक्ष गणपत लाल छींपा सहित अतिथि मौजूद रहे। पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन के दौरान संघ अध्यक्ष प्रवीण मेहता, विमल नलवाया, रवि श्रीमाली, अभिषेक वैष्णव, रमेश शर्मा, जीवन सिंह गौड़, राजमल दर्जी, मोहन दास वैष्णव सहित उपखंड के सभी पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad