Type Here to Get Search Results !

रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री के खिलाफ ऑपरेशन, 17 थानाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू


जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिसकर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात 8 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को डिकोय ऑपरेशन किया गया।

इन जिलों में किया डिकॉय ऑपरेशन :-

रविवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया था।

अब आठ बजे बाद शराब बिक्री पर जीरो टॉलरेंस :

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि इन जिलों में 17 थाना अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। निर्धारित समय के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय नहीं होने के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के डिकोय ऑपरेशन निरंतर जारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad