●प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने किया पोस्टर विमोचन
बड़ीसादड़ी। लगातार बढ़ते छात्र आत्महत्या मामले एवं वार्षिक परीक्षा के नजदीक आने को लेकर बड़ी सादड़ी एनएसयूआई की ओर से एक अनोखी पहल शुरू की गई। नितेश जणवा ने बताया कि बड़ीसादड़ी प्रतिनिधि मंडल ने छात्रों के हितों में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा शक्ति सप्ताह के तहत जयपुर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में छात्र संवाद कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करवाया तथा प्रदेश अध्यक्ष को छात्र संवाद कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। राव दिनेश सिंह खरदेवला ने पोस्टर विमोचन करवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष से इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में करवाने का आग्रह किया। शिक्षकों की कमी बढ़ती बेरोजगारी तथा कंपटीशन के इस युग में छात्रा लगातार मानसिक रूप से अभिभावकों के दबाव में आकर या मित्र और साथी के बहकावे में आकर गलत निर्णय ले लेता है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए तथा बोर्ड परीक्षाओं की नजदीकी को देखते हुए बड़ी सादड़ी एनएसयूआई की ओर से पहल को अंजाम दिया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी के छात्रसंघ अध्यक्ष भगवती लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम बड़ी सादड़ी क्षेत्र के सभी राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ