श्री जैन दिवाकर महिला परिषद 4 पक्षी दाना स्टेण्ड लगाएं


चित्तौड़गढ़। एक तरफ पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी से पक्षियों को क्षति पहुंच रही है। वहीं चित्तौड़गढ़ में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद ने जीवदया की भावना को सर्वोपरि रखकर नगर में एक ही महीने में अलग-अलग चार क्षेत्रों में  पक्षी दाना स्टेण्ड लगाए हैं।
शनिवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर में दो स्थानों पर श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की कार्यकर्ताओं  ने फव्वारा चौक पार्क प्रतापनगर एवम चामटी खेड़ा रोड पर सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पक्षी दाना स्टेण्ड लगवाए। ज्ञातव्य हो कि गत माह ही महिला परिषद ने ओछड़ी गेट किला रोड और पन्नाधाय कॉलोनी में पक्षी दाना स्टेण्ड लगवाए थे। जिसमें से एक स्टेण्ड का पूरा लाभ महिला परिषद की संरक्षक ललिता चिप्पड़ ने लिया। आज की समस्त व्यवस्था महिला परिषद के दमयंती और पद्मावती ग्रुप ने संभाली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ