ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ की दी जानकारी


प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। धरियावद ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान ब्लाक धरियावद की ग्राम पंचायत पारेल के धामा बाबाजी फला में महिला स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण गोतम लाल मीणा, बाबूलाल मीणा की मौजूदगी में महिलाओं को जागरुक किया और कार्मिक बबली मीणा के द्वारा महिलाओ को जागरूकता की कमी से होने वाली अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों के बारे में महिलाओ से चर्चा करते हुए कहा कि चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो और महिलाओं को जागरुक किया। ब्लाक प्रभारी नानूराम मीणा ने सभी महिलाओं किसानों को जैविक खेती अपनाने वे जैविक खाद वे दवाओं के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम समन्यवक अमर सिंह ने सभी महिलाओं व किसान भाइयों को मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई। बैठक  किसान गोतमलाल मीणा ने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में होनी चाहिए संस्थान का कार्य बहुत ही सराहनीय है। बैठक में बबली मीणा, बाबू मीणा, बहरू लाल मीणा, अमरा मीणा, देवली मीणा, जुमली मीणा आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। बैठक में करीब 50 महिला किसानों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ