Type Here to Get Search Results !

स्पीड बॉल प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले की टीम ने जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर

चित्तौड़गढ़। 66वीं राज्य स्तरीय उच्च प्रार्थमिक विद्यालय स्पीड बॉल प्रतियोगिता बूंदी में 11 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित हुई। राजस्थान स्पीड बॉल संघ के सचिव जाकिर हुसैन के कुशल नेतृत्व में चितौड़गढ़ की 14 वर्ष छात्र छात्रा की ने बूंदी में भाग लिया। छात्रा वर्ग की टीम ने जनरल चाइंपिन शिप जीती। इवेंट वाईज परिणाम में सुपर सोलो में कृष्णा खटीक ने एक गोल्ड मेडल जीता। रिले में 4 गोल्ड मेडल जीता। उ.प्रा. दांता की छात्रा मीना कुम्हार, अन्नू जाट, कोमल जाट, कोमल जाट सिंगल छात्रा मेसिल्वर मेडल जीता।
माया सालवी सोमी सुपर सोलो छात्र में एक सिल्वर सुनील अहीर सोमी ने जीता। इस प्रकार चितौड़गढ़ की टीम ने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर कुल 7 मेडल जीते। टीम दलाधिपती कैलाश चंद्र पारीक, छात्र टीम प्रभारी लालित सिंह चौहान, छात्रा टीम प्रभारी दिव्यानी सोनी, टीम प्रशिक्षक अम्बा लाल खटीक के संयुक्त प्रयास से स्पीड बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad