चित्तौड़गढ़। श्री जैन दिवाकर महिला मंडल सैंती की अध्यक्षा सरोज नाहर ने बताया कि मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर मेवाड़ प्रवर्तक पुज्य गुरुदेव अम्बालाल म.सा. की 29वीं पुण्यतिथि पर जीवदया के लिए सैंती स्थित राजीव गांधी पार्क में पक्षियों के दाना चुगने का स्टेण्ड लगाया गया।
मंत्री श्वेता सेठिया ने शुरूआत नवकार जाप चालीसा व प्रार्थना से करवाई। भावना कोठारी, रेखा जारोली, आशा कोठारी ने तिलक लगाकर व गुड खिलाकर सभी का स्वागत किया। श्रमण संघ संरक्षक ऋषभ सुराणा, सुरेश बड़ाना, कुसुम भड़कत्या, दिलखुश खेरोदिया, पे्रम देवी सुराणा ने मोली बंधन खोलकर लोकार्पण किया। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मुकश सेठिया, धर्मवीर कोठारी, वैभव डांगी व संजय भड़कत्या ने व्यवस्था में सहयोग किया। महिला मंडल की मीना बड़ाला, शांता बड़ाला, ज्योति चोपड़ा, मंजु पितलिया, रेणु सेठ, पिंकी बोलिया, दिव्या भड़कतया, गरिमा डूंगरवाल उपस्थित रही। गार्डन में उपस्थित बच्चों में मिठाई वितरित की गई तथा सितौलिया खेले गये।
0 टिप्पणियाँ