चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर से नन्हे मुन्हे स्कूली बच्चों की गुहार, शीतलहर में छुट्टी दो सरकार..!
1/15/2023 06:55:00 pm
0
चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग ने प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले सहित 12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर रखा हैं लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले के नन्हे मुन्हे स्कूली बच्चों लिए आज शाम तक भी शिक्षा विभाग की ओर से शीतलहर को देखते हुए कोई आदेश जारी नही किए हैं। ऐसे में सोमवार को कड़ाके की सर्दी में नन्हे मुन्हे स्कूली बच्चों को स्कूल जाना पड़ सकता हैं। प्रदेश के भरतपुर जिला कलक्टर ने शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से 8 तक 16 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया हैं। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के चलते मैदानी इलाकों में बर्फ की परतें जम गई हैं। जिले में कई निजी स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से हैं। ऐसे में कड़ाके की सर्दी में स्कूली बच्चें ठिठुरते हुए स्कूल जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ