Type Here to Get Search Results !

निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का समापन

चित्तौड़गढ़। सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा एवं मेवाड़ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ऋतुराज वाटिका पर रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद सीपी जोशी एवं समापन समारोह संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा किया गया। 
सांसद जोशी ने कहा कि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान हमेशा सामाजिक सरोकार में सबसे अग्रणी संस्था है तथा यह रक्तदान हो या करोना का समय हो हर समय आम नागरिक के लिए काम किया हैं।

सभापति संदीप शर्मा ने दो संस्थाओं द्वारा चित्तौड़गढ़ को बीमारी मुक्त करने के उद्देश्य से शिविर को लाभप्रद बताया 
मेवाड़ गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को उपरना और शाल ओढ़ाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
संभाग युवा अध्यक्ष संदीप बोहरा ने बताया कि एक दिन से निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में डॉ अभिषेक पंवार वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉक्टर कार्तिक वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ नरेंद्र सिंह राणावत फिजिशियन एवं डायबिटीज विशेषज्ञ, डॉक्टर योगेश व्यास पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ पुनीता शर्मा स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ, डॉक्टर कुसुम कामिनी शर्मा होम्योपैथी कॉस्मेटोलॉजी, डॉ नीलमणि तिवारी कंसलटेंट दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मिथुन जैन नाक कान गला, डॉ कुसुम राठौर कंसलटेंट फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ राजेंद्र सिंह वरिष्ठ नेचुरोपैथी विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं दी गई।
चित्तौड़गढ़ गौतम जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों की जांच एवं परामर्श शिविर शुरू होने के साथ ही लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी। नगर अध्यक्ष सुनील गुर्जर गौड़ ने बताया कि शिविर में काफी बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंची जिन की निशुल्क परामर्श एवं रक्त बीपी शुगर की जांच की गई।
डॉक्टर आई एम सेठिया अर्बन कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन ने युवाओं को फास्ट फूड एवं तेलीय खाद्य पदार्थ का उपयोग हानिकारक बताया। डॉक्टर नीलमणि तिवारी ने दांतों की देखभाल कैसे करें उसके बारे में समझाएं। डॉ अभिषेक पवार ने दर्द रहित लेप्रोस्कोपी सर्जरी के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर कार्तिक ने महिलाओं की बढ़ती उम्र मेंऑर्थोपोर्सिस की समस्या से कैसे निपटा जाए उस बारे में जानकारी दी।
डॉक्टर नरेंद्र सिंह राणावत ने डायबिटीज के प्रारंभिक लक्षण आने पर जीवन शैली में बदलाव कर जैसे खानपान योग एक्सरसाइज कर के डायबिटीज को कंट्रोल करने पर बल दिया।
डॉ मिथुन जैन ने शरीर की पोजीशन चेंज करने पर चक्कर आने पर तुरंत किसी कान नाक गले के डॉक्टर से सलाह लेने के लिए सुजाव दिया क्योंकि यह कान की वरर्टिगो से संबंधित समस्या है। डॉक्टर पुनीता शर्मा ने आईवीएफ टेक्नोलॉजी से निसंतान होने का दंश मिटाया जा सकता है। महिलाओं बढ़ती उम्र में मेनोपॉज के दुष्प्रभाव के बारे में भी समझाया महिलाओं की गर्भावस्था में खानपान व एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डॉ योगेश व्यास कैम्प संयोजक ने खानपान से मोटापा एवं दुर्बलता कैसे दूर करें पर जानकारी दी।
डॉक्टर कुसुम राठौर ने न्यूरो पेशेंट की एक्सरसाइज कैसे करें के बारे में बताएं।

डॉक्टर कुसुम कामिनी शर्मा ने होम्योपैथी के द्वारा चर्म रोग स्किन एलर्जी दुर्बलता घुटने में दर्द दमा खांसी लंबाई बढ़ाने कॉस्मेटोलॉजी के सफल उपचार बताएं शिविर के दौरान महेंद्र जी शर्मा गोपाल जी शर्मा इंद्रमल सेठिया भरत माहेश्वरी शांतिलाल भराड़िया रंजीत लोट जितेंद्र शर्मा बद्री लाल शर्मा राजेंद्र शर्मा कमल मीणा योगेश व्यास पवन शर्मा पंकज उपाध्याय भगवान लाल तड़बा विजय मलकानी अनुराग शर्मा विशाल शर्मा नारायण लाल शर्मा अंकित शर्मा कमलेश हरिनारायण शर्मा मनीष खोईवाल
डॉक्टर हरीश उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथि एवं आमजन का धन्यवाद सचिन त्रिपाठी द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad