चित्तौड़गढ़। हर साल की तरह इस साल भी जश्ने सैयदना सिद्दिके अकबर रदिअल्हो अन्हो बड़ी शान ओ शौकत के साथ हजरत काजी ए शहर अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी की सदारत में आज शनिवार 14 जनवरी (22वीं शब) को बाद नमाज ईशा के मनाया जाएगा।
हाजी गुलाम सादिक नीलगर ने बताया कि इसमें शेरे मेवाड़ हजरत मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती एवं हजरत मौलाना रजा उल मुस्तफा हब्बीबी का नूरानी बयान होगा।
हर साल की तरह इस साल भी जश्ने सैयदना सिद्दिके अकबर रदिअल्हो अन्हो बड़ी ही शान ओ शौकत के साथ हजरत काजी ए शहर अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी की सदारत में आज शनिवार 14 जनवरी (22वी शब) को बाद नमाज ईशा के मनाया जाएगा जिसमें शेरे मेवाड़ हजरत मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती एवं हजरत मौलाना रजा उल मुस्तफा हब्बीबी का नूरानी बयान होगा।
नाते कलाम मास्टर गुलाम जीलानी, मौलाना मो.रफीक व मुबारिक हुसैन कुरेशी नाते मुस्तफा पेश करेंगे। खुसरो कमाल, गुलाम सादिक, मंजूर हुसैन, मो.निसार, इकबाल कुरेशी, मो. सिद्दीक ने वक्त की पाबंदी के साथ जल्द से जल्द प्रोग्राम में तशरीफ लाने की सभी से गुजारिश की।
0 टिप्पणियाँ