Type Here to Get Search Results !

तहनाल में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर 11 को, सांसद मीणा ने किया पोस्टर का विमोचन

शाहपुरा, (माय सर्कल न्यूज़ @मूलचन्द पेसवानी)। चारभुजा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में व सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग से 11 जुलाई को तहनाल स्थित तेजाजी चैक में आयोजित किए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर एव निः शुल्क नैत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पोस्टर विमोचन किया। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
समाजसेवी दुर्गेश वैष्णव ने अपने जन्मदिन को कुछ अनूठे अन्दाज में मनाने की ये शुरुआत पिछले वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर की गई । शिविर में प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश भदादा तथा बी.एल. पोरवाल के मार्गदर्शन में आँखों से सम्बन्धित सभी प्रकार के रोगों की निःशुल्क जाँच तथा आवश्यक होने पर लेंस प्रत्यारोपण तथा ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रवीण सोनी, पार्षद् मुकेश मालावत, रामसिंह मीणा, अशोक जाट, बँटी मीणा, अंकुर सेन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad