चित्तौड़गढ़ के बस्सी से ख़बर
वन विभाग का रेंजर अब्दुल सलीम रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा,
लकड़ी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति से ली थी 60 हजार की घूस, रिश्वत नहीं देने पर 25 मई को व्यापारी का लकड़ियों से भरा ट्रक कर दिया था बंद,
परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने बिछाया जाल, दफ्तर से रिश्वत की राशि रेंजर ने अपने निजी नौकर मदन लाल को दी, एसीबी टीम ने रेंजर की निशानदेही पर घर के पीछे से की बरामद, चित्तौड़गढ़ एसीबी के एडिशन एसपी कैलाश सिंह सांदू के नेतृत्व में चल रही कार्यवाही
•••
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ