दुग्ध का बकाया भुगतान को लेकर डेयरी का गेट किया बन्द, 3 घन्टे तक किया प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सरस् डेयरी चित्तौड़गढ़ में बकाया भुगतान को लेकर समितियों के सचिव और किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। डेयरी प्लांट के मुख्य गेट पर लोग एकत्रित हो गए और गेट को बंद कर दिया। संघ के अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि पिछले 74 दिनों में दुग्ध व दुग्ध पर अनुदान और कमीशन का करीब 90 करोड़ रुपए बकाया चल रहा हैं। दुग्ध उत्पादक किसानों को समय पर पशु आहार भी नही मिल रहा। करीब 3 घन्टे तक डेयरी गेट पर समितियों के सचिव व किसानों ने प्रदर्शन किया। इधर इस मामले में डेयरी के एमडी भरत सिंह चौधरी ने बताया कि दुग्ध पाउडर और घी का एक-एक हज़ार मेट्रिक टन स्टॉक पड़ा हुआ हैं।
 करीब 100 करोड़ का स्टॉक मौजूद हैं। समितियों के भुगतान नही करने के सवाल पर एमडी ने कहा कि दुग्ध पाउडर के करीब 36 करोड़ रुपए अजमेर डेयरी से आना बाकी हैं। बैंक से 75 करोड़ का केपिटल वर्किंग लोन ले रखा हैं। बैंक का लोन चुकाने से समितियों के भुगतान में देरी हुई हैं। करीब 36 करोड़ रुपए दुग्ध का भुगतान करना हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा।
भुगतान जल्दी करवाने को लेकर एमडी को ज्ञापन भी सौंपा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ