चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2023 की गयी।
विभाग के उप निदेशक राम दयाल ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए यथाः अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/ विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग) अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु / मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (मिरासी, ढाढी, मीर, मांगरियार, दमामी, नगारची, राणा) एवं भिश्ती समुदाय में छात्रवृति प्राप्त करने लिए वर्ष 2023-24 से राज्य में संचालित राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत शिक्षण संथाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेब पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर पेपरलेस ऑनलाईन पंजिकरण करने एवं आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2023 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2023 कर दी गयी हैं।
छात्रवृति का ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी द्वारा केवल स्वयं की आधार लिंक एसएसओ. आईडी/ई मित्र/मोबाईल के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। विद्यार्थी द्वारा अपने छात्रवृति आवेदन हेतु छात्रवृति पोर्टल पर परिवार की जनाधार संख्या सबमिट करने के फलस्वरूप विद्यार्थी का डाटा (आवेदक का नाम एवं आधार संख्या, पिता/पति का नाम मय आधार संख्या, जाति/वर्ग, पारिवारिक विवरण, आर्थिक स्थिति, बैंक खाता, मूल निवास इत्यादि) आदि जनाधार से स्वतः प्राप्त किया जावेगा। विद्यार्थियों की कक्षा 10वी, 12वी की अंकतालिका का मैटा डाटा डिजी लॉकर राज ई वॉल्ट के माध्यम से छात्रवृति आवेदन में प्रदर्शित होने के उपरांत ही छात्रवृति आवेदन सबमिट किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ