जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज़ @रविकांत जोशी)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सभी मुख्यमंत्री पद को लेकर कयास लगा रहे थे। जहां आज केंद्रीय नेतृत्व ने सभी अटकलें को दूर करते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया है वही भजनलाल शर्मा के राजस्थान का सीएम बनने के बाद पूरे प्रदेश के विप्र समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । भजनलाल शर्मा के सीएम पद पर बनने की घोषणा होते ही नगर में विप्र समाज द्वारा शाहपुरा रोड स्थित परशुराम सर्किल पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांट एक दूसरे को बधाइयां दी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर विप्र समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया । राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर जिले की नंदबई तहसील के अटारी ग्राम के रहने वाले हैं। इनका राजनीतिक कैरियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ शुरू हुआ इसके बाद शर्मा भरतपुर भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री व जिला अध्यक्ष रहे साथ ही भरतपुर से भाजपा से दो बार जिला अध्यक्ष रहे । ग्राम पंचायत अंटारी के सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद पर रहे 2015 में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहे एवं 2016 से अब तक भाजपा प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्यरत रहे । वर्तमान में सांगानेर से विधायक निर्वाचित होकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान के मुख्य मंत्री बनकर सभी को चौंका दिया । इस दौरान पूर्व पार्षद राकेश पत्रेया, पालिका उपाध्यक्ष राजीव कांटिया, अरविंद भुवालिया, सुरेंद्र रोणीजा, राजू पंचोली, महेंद्र बेबस, नारायण लाल शर्मा, जगदीश चंद्र पथरिया, किशन पंचोली, हिमांशु पारिक, मुदित पथरिया, पारीक कमल गौ विक्रम जोशी, रवि गोस्वामी, विशाल जोशी, योगेश कुमार पथरिया, रवि जोशी सहित विप्र समाज जन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ