सीबीएन नीमच की कार्यवाई, 5057 किलो से अधिक पकड़ा अफीम डोडाचूरा


चित्तौड़गढ़। ट्रक में पशु आहार की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी का मामला सामने आया हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल मार्ग पर एक ट्रक से 5057 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा जब्त किया हैं। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली की नशे की बड़ी खेप लेजाई जा रही हैं। जस पर सीबीएन ने एक टीम गठित कर संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफल पहचान के बाद उदयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर स्थित एक भोजनालय के पास एक ट्रक को रुकवाया।
 ट्रक में पीछे पशु आहार के कट्टे भरे हुए थे। ब्यूरो टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसके आगे प्लास्टिक बैग में अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। ट्रक में 267 प्लास्टिक बैग में यह अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। 267 प्लास्टिक कट्टों में से 55 कट्टों में 824 किलो 200 ग्राम सीपीएस पद्धति का अफीम डोडाचूरा मिला।  एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अफीम डोडाचूरा, ट्रक को जब्त किया हैं। ब्यूरो टीम ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। सीबीएन नीमच टीम द्वारा मामले में जांच की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ