चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को निःशुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने कैम्प में आए मरीजों को दांतों की देखभाल करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि कैम्प में मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया नागर और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही छात्राओं के लिए स्त्री रोग से संबंधित एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. देबू श्री बागची चौहान ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव के साथ महिलाओं में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां बताई। इस दौरान 60 से ज्यादा छात्र और छात्राएं लाभान्वित हुई। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक विष्णु शर्मा, कनिष्ठ अनुदेशक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ सहायक सत्येंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक भीमराव जाटव आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा महावीर गर्ग, दिनेश सोनी, नीतू शर्मा, नेहा छिपा, दुर्गेश सुखवाल आदि का भी कैम्प में काफी सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ