Type Here to Get Search Results !

गंगरार पुलिस ने नोहरे से पकड़ा 363 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा, एक नामजद

                            
चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने गंगरार थाना क्षेत्र में एक नोहरे में दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 363.295 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर नोहरे के मालिक को नामजद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में गंगरार थाना पुलिस को सूचना मिली कि गंगरार थाना क्षेत्र में सालेरा गांव की नई आबादी में रतन दास पुत्र प्रताप दास वैष्णव ने अपने नोहरे में बने एक कमरे में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का भण्डारण कर रखा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) परबत सिंह  के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार रामेश्वरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गंगरार थाना पुलिस सालेरा गांव की नई आबादी में स्थित नोहरे पर पहुंची। पुलिस ने नियमानुसार नोहरे की तलाशी ली तो नोहरे में बने एक कमरे में 18 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 363.295 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। नोहरे का मालिक मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडाचूरा को जब्त कर नोहरे के मालिक को नामजद कर लिया है। पुलिस थाना गंगरार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है| कार्यवाही करने वाली टीम में फूलचन्द पुनि (थानाधिकारी), बलवंत सिंह सउनि, हैडकानि प्रमोद कुमार, युवराजसिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, दिनेश कुमार, जगदीशचन्द्र व भेरूलाल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad