Type Here to Get Search Results !

चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद नई ट्रेन कल से



चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ से अब सीधे अहमदाबाद के लिए एक और ट्रेन शुरू होने जा रही है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी के प्रयास से अब चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन 4 जुलाई से प्रारंभ होगी। चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 8.15  ट्रेन को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी झंडी दिखाकर औपचारिक कार्यक्रम में रवाना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद सांसद जोशी के आग्रह पर कोटा- अहमदाबाद, जयपुर -अहमदाबाद और इंदौर - अहमदाबाद  ट्रेन चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया स्टेशन पर आने लगी है। इससे लोगो को अब अहमदाबाद जाने में आसानी होने लगी है। विशेषरूप से क्षेत्र के चिकित्सकीय उपचार के लिए, व्यापारियों, विद्यार्थियों के लिए भी आने जाने में यह बहुत उपयोगी साबित होगी। अब 4 जुलाई से चित्तौडगढ से अहमदाबाद के लिए सीधी नई ट्रेन आने से चित्तौड़गढ़ वासियो के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात साबित होगी।  यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन से शुरू होकर घोसुण्डा, पांडोली स्टेशन, नेतावाल महाराज, कपासन, भूपालसागर, फतहनगर, मावली आदि स्टेशन रुकते हुए नियमित रूप से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जाएगी और आएगी।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह, जिलाध्यक्ष गौतम दक भी उपस्थित रहेंगे। सोमवार को इस आयोजन की औपचारिक तैयारी के लिए विभाग के अधिकारियों ने और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधिगणों व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, हर्षवर्धन सिंह रूद, अनिल शिशोदिया, गौरव त्यागी, अशोक जोशी, हरीश शर्मा, रेल्वे विभाग प्रतिनिधिग डी.सी. दशोरा, संजय पासी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad