चित्तौड़गढ़। बाईक के पास खड़ी दूसरी बाईक में गलती से चाबी लगा दी तो चाबी उस व्यक्ति की मौत का कारण बन गई।
दरहसल मामला कुछ यूं हें कि मन्दिर के दर्शन कर वापस घर लौट रहे दो श्रद्धालुओं ने पास में एक जैसी खड़ी बाईक में गलती से चाबी लगा दी। जैसे ही दुकानदारों ने अपनी बाईक में चाबी लगाते देखा तो वहां के दुकानदार दोनों श्रद्धालुओं को चोर समझ कर लात घूसों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान ये दोनों श्रद्धालु दुहाई देते रहे की वह चोर नही हैं लेकिन मारपीट करने वालों का दिल नही पसीजा और नतीजा यह रहा कि एक श्रद्धालु की मौत हो गई। यह मामला चित्तौड़गढ़ शहर के समीप झांतला माता का हैं। जिला अस्पताल में उपचाररत युवक राकेश कुमार ने बताया कि वो शंकर लाल खटीक के साथ झांतला माता मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद पार्किंग क्षेत्र में कतारबद्ध स्थित दुकानों के आगे खड़ी उसकी बाइक के पास आया और गलती से अपनी बाईक की जगह पास ही खड़ी दूसरी बाईक में चाबी लगा दी। बाईक में चाबी लगाते देख वहां के दुकानदारों ने दोनों को चोर समझ कर उनके साथ बेहरमी से मारपीट शुरू कर दी। करीब 20 से 30 दुकानदार हाथों में गैस के रबर पाईप, डंडो और लातों- घूसों से दोनों जनों से आधे घंटे तक बेरहमी से मारपीट करते रहे। जिससे वह दोनों गम्भीर घायल हो गए। दुकानदारों की मारपीट में शंकरलाल खटीक निवासी सिंहपुर ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चन्देरिया पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही गम्भीर मारपीट में घायल युवक को भी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गम्भीर घायल का ट्रोमा वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। इधर खटीक समाज के शंकर लाल खटीक की मौत की खबर के बाद आज सवेरे खटीक समाज के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुँचे और मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। इधर निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या भी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। एसडीएम व डिप्टी ने दोषियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और सरकार द्वारा परिवार को उचित मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी। तब जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर शहर ग्रामीण डिप्टी शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि अज्ञात लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ