कपासन (अंकित वैष्णव)। नाग पंचमी के अवसर पर शेषनाग के रूप में गातोडिया श्याम की पूजा की आकोला में स्थित गातोड़िया श्याम के पुजारी मुकेश सोनी ने बताया कि रात्रि 12 बजे से नाग पंचमी के अवसर पर शेषनाग के रूप में विराजमान गतोड़जी का पंच अभिषेक किया गया। सुबह से दुग्ध अभिषेक से सुबह से शाम तक पूजा पाठ का दौर चलता रहा। वहीं भक्तों के द्वारा खीर प्रसादी का भोग धराया गया। इसी दौर दिन भर भक्तों का आना-जाना बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ