शाहपुरा (माय सर्कल न्यूज़ @मूलचन्द पेसवानी)। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा युवा तहसील कार्यकारिणी एवं समस्त प्रजापति समाज की ओर से भगवान श्री दक्ष महाराज की जयंती धरती देवरा शाहपुरा में मनाई। युवा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने भगवान दक्ष की जीवनी के बारे में बताया। इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष गोविंद, देवकिशन, देवकिशन, मंत्री सावर लाल, जिला कोषाध्यक्ष रामदेव, तहसील अध्यक्ष राजेश, मुकेश सत्यनारायण किशन, लोकेश सुमित नारायण पवन गोविंद दिनेश भेरू राजेश मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ