Type Here to Get Search Results !

हाथीकुण्ड महादेव मंदिर से चमत्कारी सांवलियाजी मंदिर तक श्रद्धालुओं ने निकाली कावड़ यात्रा

चित्तौड़गढ़। श्रावण मास की शुक्ल सप्तमी पर रविवार को प्रातः मधुवन स्थित हाथीकुण्ड महादेव मंदिर से चमत्कारी सांवलियाजी मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा बैण्ड बांजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा का मधुवन मार्ग पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर सीकेएसबी चैयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, झमक सुखवाल, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, पार्षद प्रतिनिधी नीरज सुखवाल, पार्षद रामचन्द्र  गुर्जर, जगदीश जांगीड, भगवती लाल सुखवाल, फतेह लाल भडक्तया, चुन्नीलाल माली, रवि विराणी, देवीलाल राठौड़, अनिल भटनागर, प्रकाश भट्ट, राजन माली, पूर्व पार्षद बहादूर बैरवा, विशाल गर्ग, विपिन सिंह, हिम्मत सिंह, कन्हैया लाल सुखवाल, सुरज सुखवाल, सुरेश जाट, कुलदीप शर्मा, के.पी. राणा, देवेन्द्र सिंह, राजेश मोची, आशीष नारानीवाल, राजेन्द्र सिंह सहित बढ़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad