Type Here to Get Search Results !

सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम, ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं का किया जायेगा चयन

चित्तौड़गढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता 
परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार प्रसार एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी, भर्ती चयन परीक्षा कार्यकम जिला चित्तौड़गढ़ में तहसील स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेराजगार युवाओ को चयन किया जायेगा। कमांडेंट महिपाल सिंह ने बताया कि 16 अगस्त, को रा.उ.मा.वि. बडीसादडी में, 17 अगस्त को रा.उ.मा.वि गंगरार मे, 20 अगस्त को रा.उ.मा.वि कपासन में, 21 अगस्त, को रा.उ.मा.वि निम्बाहेडा, 22 अगस्त, को रा.उ.मा.वि राशमी, 23 अगस्त को रा.उ.मा.वि भोपालसागर, 24 अगस्त को रा.उ.मा.वि बेगूं, 25 अगस्त को रा.उ.मा.वि डुंगला, 26 अगस्त को रा.उ.मा.वि भदेसर, 27 अगस्त को रा.उ.मा.वि मैजर नटवर सिंह शक्तावत चितौडगढ मे तथा 29 अगस्त, 2024 को रा.उ.मा.वि चितौडगढ मे समस्त राजस्थान के विद्यार्थियो की भर्ती की जायेगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक है। आवेदन 10 वीं पास, लम्बाई 168 से.मी., आयु 19 से 40 साल, वनज 56 से 90 किलो, सीना 80-85 से.मी, फिजिकल फिट, शारिरिक फीट अभियार्थियो का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सैनिक 535 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर 25 पद, सुरक्षा अधिकारी 15 पद है। एक माह के प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली लाल किला, एमस जौधपुर, एमस पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जौधपुर, अजमेर, मारुती सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारको दिल्ली, लालकिला, कुतुब मीनार, आगरा का लाल किला, विश्व का बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सिकरी, भरतपुर का जलमहत, चितौडगढ का किला, कुम्भलगढ का किला, जै.के सीमेन्ट, लार्फाज सीमेन्ट, आई.एम कॉलेज, आई.आई.टी रुणकी, कानपुर, जौधपुर, गांधीनगर गुजरात हवाई अडडा, बल्दरखा, हिन्दुसतान जिंक, वैदान्ता ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, प्रतिश्ठान, उद्योग, संस्थानो मे मल्टी नेशनल क्षेत्रो मे स्थाई रोजगार दिया जायेगा। इच्छुक अभियार्थी अपने मुल दस्तावेज लेकर अपने निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच कर भाग ले सकते है। 
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट  wwssciindia.com  एवं 8619863856  
नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। सुरक्षा सेनिक वैतन 13,000 से 22,000/-रु, सुरक्षा सुरपराईजर 15 से 25 हजार, सुरक्षा अधिकारी 27 हजार, सी.टी.सी अन्य भत्ता योग्यता अनुसार, सालाना वैतन वृद्धि, प्रमोशन बोनस, पी.एफ. पेंशन, आवास एवं मेस कि सुविधा, बिना ब्याज के लोन एक लाख से 6 लाख तक लोन, दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत, जोब 65 साल तक कि स्थाई नौकरी दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad