अजाक करेगा नवनियुक्त कार्मिकों का सम्मान


चित्तौड़गढ़, (सलमान)। डाॅ. बी.आर. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी, कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) द्वारा जिले में 1 जनवरी 2019 के बाद नियुक्त हुए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अजाक संगठन के बैनर तले प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मान किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूरे राजस्थान में नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ में गुरुवार 26 मई को नारकोटिक्स विभाग के सामने भीलवाड़ा रोड़ स्थित श्रीकुंज वाटिका में प्रदेश अध्यक्ष से.नि.आईएएस अधिकारी श्रीराम चैरडिया एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सत्यवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
महामंत्री हंसराज सालवी, संयोजक कालूराम खटीक, दिनेश सालवी, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल सालवी सूरजना, जिला सचिव सुरेश कुमार खोईवाल घोसुंडा को जिले के समस्त ब्लॉकों की जिम्मेदारियां सौंपी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ