स्कोर्पियो से 462 किलो अवैध डोडाचूरा व 6 जिंदा कारतूस जब्त, तस्कर जंगल में भागे

 
चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी से 462 किलो 700 किलोग्राम अवैध अफीमडोडा चूरा व 6 जिन्दा राउण्ड को जब्त किया है।  
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे एएसआई गीतालाल, कांस्टेबल ललितसिह, विजय सिंह, जगदीप, राधेश्याम, सीताराम, कमलेश व मनेाहर द्वारा नेशनल हाईवे 27 बस्सी फतेहपुर कट के पास पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की। दौराने नाकाबन्दी एक स्कार्पीयो वाहन का चालक व एक साथी सवार दोनो एनएच 27 हाईवे काटून्दा मोड़ से बस्सी फतेहपुर की तरफ जाने वाली रोड़ की तरफ आये जिसको पुलिस जाप्ता के द्वारा हाथ से रोकने का ईशारा करने पर स्कार्पीयो वाहन का चालक वाहन को बस्सी फतेहपुर की तरफ जाने वाली रोड की तरफ भगाकर ले गया। जिसका पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा कर स्टाप स्टीक से कार का टायर पींचर किया। मगर फिर भी स्कार्पीयो चालक व साथी सवार के द्वारा वापस हाईवे कट कोटा से चित्तौड़गढ जाने वाली रोड़ पर करीब 500 मीटर दूर ले जाकर स्कार्पीयो वाहन को हाईवे पर खड़ी कर नजदीकी घने जगल में भाग गये। जिसका पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा किया गया मगर भागे हुये कार चालक व साथी सवार व्यक्ति का कोई पता नही चला। स्कार्पीयो वाहन की नियमानुसार तलाशी ली तो वाहन में 23 कट्टों में भरा हुआ कुल 462.700 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा एवम् स्कार्पीयो वाहन केे डेस्कबोर्ड मे 12 बोर गन के 6 जिन्दा राउण्ड मिले। पुलिस ने स्कार्पियों के चालक व साथी सवार व्यक्ति की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार स्कापीर्यो वाहन, अवैध अफीम डोडाचूरा व 12 बोर गन के 6 जिन्दा राउण्ड को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना बेगू पर स्कार्पियों वाहन चालक व साथी सवार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ